Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया 20 लाख रुपए का दान

हमें फॉलो करें शिखर धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया 20 लाख रुपए का दान
, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (23:49 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की घातक दूसरी लहर से परेशानी का सामना कर रहे भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को 20 लाख रुपए का दान दिया है।

इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी ‘ऑक्सीजन इंडिया’ नाम की इस एनजीओ को एक करोड़ रुपए का दान दिया था। ‘ऑक्सीजन इंडिया’ का संचालन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनजीओ) के 250 कारोबारियों द्वारा संचालित किया जाता है।
webdunia

धवन ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विभिन्न मैचों में प्राप्त अपनी पुरस्कार राशि को भी दान करने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और यह समय की जरूरत है कि हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए हरसंभव कोशिश करें।
 
उन्होंने लिखा, मैं 20 लाख रुपए के अलावा 2021 आईपीएल के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद मिलने वाली पुरस्कार राशि को मिशन ऑक्सीजन के लिए दान करुंगा जिससे ऑक्सीजन के लिए जरूरी रकम को जमा किया जा सके।
ALSO READ: इंसानों के साथ जंगल को भी खा रहा है Coronavirus
उन्होंने इसके साथ ही सभी फ्रंटलाइन (चिकित्सा और अन्य जरूरी कार्यों से जुड़े हुए) कर्मियों को धन्यवाद दिया जो अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के बीच एक वर्ष से अधिक समय से अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे। मैं सभी से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करता हूं। मास्क का इस्तेमाल करें और स्वच्छता तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें।
ALSO READ: Coronavirus बीमारी से कैसे जीतें जंग, पढ़िए 5 मोटिवेशनल क्वोट्स
इससे पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईपीएल वेतन का 10 प्रतिशत जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने भी अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करने की घोषणा की है।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने इस माहामारी से लड़ाई के खिलाफ ‘पीएम कार्स’ कोष में 50,000 डॉलर का दान दिया था।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया ने 4200 डॉलर (लगभग 3.11 लाख रुपए), राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए विभिन्न एनजीओ को दान किए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम के क्षेत्र अयोध्या जनपद में 'अमानवीयता', सामान्य मौत में भी नहीं मिले 4 कंधे...