Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के BF.7 वैरिएंट पर शिवराज सरकार अलर्ट, लोगों से मास्क और बूस्टर डोज लगवाने की अपील, हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग

हमें फॉलो करें कोरोना के BF.7 वैरिएंट पर शिवराज सरकार अलर्ट, लोगों से मास्क और बूस्टर डोज लगवाने की अपील, हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (12:22 IST)
भोपाल। चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन के जिस BF.7 वैरिएंट ने तबाही मचाई है उसके भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। भारत में अब तक कोरोना  के BF.7 वैरिएंट के 3 केस गुजरात और 2 मामले ओडिशा में मिले है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सभी सीएमएचओ को कोरोना को लेकर नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए है। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया‌ जाएगा। इसके साथ सभी जिलों के सीएमएचओ को नए मिलने वाले कोरोना पॉजिटव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए है।
 ALSO READ: कोरोना को हराने वाले वैक्सीन के बूस्टर डोज मेंं लापरवाही पड़ न जाए भारी!
वहीं सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट को लेकर सभी सीएमचओ को निर्देश दे दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाकर जाने और बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वैरिंएट को लेकर अब सरकार हर सप्ताह समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिंएट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।।
 ALSO READ: चीन में कोरोना विस्फोट से भारत को कितना खतरा?
वहीं कोरोना की नई वैरिएंट की दहशत के बीच मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। वहीं बड़ी राहत की बात यह है कि वर्तमान में प्रदेश में कोराना संक्रमण दर शून्य हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 5 केस है।

बूस्टर डोज लगाने में लापवाही-अगर मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के पात्र 25 फीसदी से लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज ली है। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की पहली डोज जहां पांच करोड़ 40 लाख लोगों ने ली थी। वहीं कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने वालों की कुल संख्या एक करोड़ 35 लाख के करीब है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या में लगभग 38 लाख और और 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 98 लाख के आसपास है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुल्हन की तलाश में सोलापुर में अनोखे मार्च का आयोजन, कुंआरे युवक सेहरा सजा पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय