Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में कोरोना का कहर, पीएम मोदी करेंगे हाईलेवल मीटिंग, 4 राज्यों के CM भी अलर्ट

हमें फॉलो करें चीन में कोरोना का कहर, पीएम मोदी करेंगे हाईलेवल मीटिंग, 4 राज्यों के CM भी अलर्ट
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (10:57 IST)
नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को देश में हाईलेवल मीटिंग में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
 
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 515 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई। देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 5 लाख 30 हजार 681 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 
 
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी।
 
मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
 
पिछले कुछ दिनों से चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: 185 नए मामले, 3402 मरीज उपचाराधीन, 220 करोड़ को लगा टीका