लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर ने कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में आने के बाद लखनऊ, कानपुर व मुंबई तक तहलका मचा दिया था।लेकिन अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर व परिजनों ने राहत की सांस ली है।जिसको लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कनिका कपूर को SGPGI अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
लखनऊ में उनकी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको संजय गांधी पीजीआई में भर्ती किया गया था।इसके बाद उनकी लगातार चार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कनिका कपूर के साथ परिजन भी परेशान थे।लेकिन अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कनिका कपूर व परिजनों ने राहत की सांस ली है
जिसको लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कनिका कपूर को SGPGI अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जिसको लेकर पीजीआई की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
जिसके अनुसार अब कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब वे खतरे से बाहर हैं इसको देखते हुए प्रबंधन इस बात से भी इनकार नहीं कर रहा है, वह जल्द से जल्द अस्पताल से घर जा सकती हैं।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है।अब उनका दूसरा परीक्षण भी निगेटिव है तो कनिका को घर जाने की अनुमति दी जा सकती है।