Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Lockdown : पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाएं, सड़क पर ना आएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus
, रविवार, 5 अप्रैल 2020 (09:35 IST)
नई‍ दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। दुकानें, दफ्तर बंद हैं और लोग घरों में कैद। पीएम मोदी ने आज रात 9 बजे घरों की लाइट बंद कर दीपक या मोमबत्ती जलाने की अपील की है। हालांकि सभी को अनुशासित ढंग से अपने घरों पर रहकर यह काम करना है। किसी भी स्थिति में सड़क पर नहीं आना है।

इससे पहले मोदी ने 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए कोरोना संकट में एकजुटता के लिए थाली बजाने का आह्वान किया था। उस समय कई अति उत्साही लोग सड़क पर आ गए थे। कई शहरों में लोग सड़क पर उतरकर जश्न मनाते दिखाई दिए थे।

इससे सबक लेकर इंदौर समेत देश के कई जिलों में प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर ही दीप, मोमबत्तियां जलाने का आग्रह किया है। सड़क पर उतरने वालों पर शिकंजा कसने की भी तैयारी की गई है।  

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाएं। हमें मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। हमारी एकता की ताकत के प्रकाश का परिचय कराना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलंबिया में कोयला खदान में विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 4 घायल