Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोलंबिया में कोयला खदान में विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 4 घायल

हमें फॉलो करें कोलंबिया में कोयला खदान में विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 4 घायल
, रविवार, 5 अप्रैल 2020 (09:27 IST)
बोगोटा। कोलंबिया में बोगोटा के निकट कुकुनुबा में कोयले की एक खदान में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए।

कोरोना वायरस (Corona virus) वैश्विक महामारी के कारण देश में स्वास्थ्य आपातकाल लागू होने के बावजूद काम कर रहे खनिक इस हादसे में हताहत हुए।

कोलंबिया में सरकार के आदेश के बाद अधिकतर लोगों को पृथक रहने को कहा गया है लेकिन खनन कार्य को इससे छूट दी गई है।

कुंडिनामार्सा विभाग में अग्निशमन विभाग के प्रमुख कैप्टन अल्वारो फरफान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह हादसा वैध रूप से संचालित कोयला खदान में हुआ। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हादसा किस वजह से हुआ।

हादसे के बाद राष्ट्रीय खनन एजेंसी ने कुकुनुबा में भूमिगत कोयला खदान गतिविधियों पर रोक लगा दी है। एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

इससे पहले शुक्रवार को कोलंबिया के सैन काएटानो में एक कोयला खदान में हुए इसी प्रकार के हादसे में छह खनिकों की मौत हो गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में Corona संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार पहुंची