Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : देश में अब तक दी जा चुकी हैं Corona Vaccine की 16.90 करोड़ खुराक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
, रविवार, 9 मई 2021 (00:48 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को देश के 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,86,800 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। अब तक इस आयु वर्ग के 17,76,540 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना टीकों की कुल 16,92,98,763 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 95,39,865 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली, जबकि 64,61,868 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,39,33,627 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 77,21,853 कर्मचारियों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 45 से 60 साल की आयु के 5,50,47,203 लोग पहली, जबकि 63,72,579 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5,36,24,623 लोगों को पहली, जबकि 1,48,20,605 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के 113वें दिन शनिवार को टीके की कुल 18,93,258 खुराक दी गईं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में 53,605 नए मामले, 864 मरीजों ने तोड़ा दम, UP में 34,731 ने जीती कोरोना से जंग