Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

covid 19 : दक्षिण अफ्रीका ने की लॉकडाउन में ढील देने के लिए 5 स्तरीय योजना की घोषणा

हमें फॉलो करें covid 19 : दक्षिण अफ्रीका ने की लॉकडाउन में ढील देने के लिए 5 स्तरीय योजना की घोषणा
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (10:25 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा ने 27 मार्च से देशभर में लगे लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने की घोषणा की है।
 
राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि 1 मई से लॉकडाउन को वर्तमान स्तर 5 से कम करके 4 कर दिया जाएगा जिसमें कुछ व्यवसाय को सख्त शर्तों के साथ संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति होगी। इस लॉकडाउन की वजह से अत्यधिक आर्थिक संकट पैदा हो गया है जिससे रोजगार का भारी नुकसान हुआ है, व्यापार बंद हो गए और भुखमरी बढ़ गई है।
रामाफोसा ने लॉकडाउन में ढील देने के लिए एक नई 5 स्तरीय योजना का विवरण साझा किया जिसमें संक्रमण के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला और महानगरीय स्तर पर किए जाने वाले उपाय शामिल होंगे।
 
रामाफोसा ने कहा कि नेशनल कोरोना वायरस कमांड काउंसिल संक्रमण दर और हमारी स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमता के आकलन के आधार पर सतर्कता स्तर का निर्धारण करेगी जिससे कि जरूरतमंदों की देखभाल की जा सके।
 
उन्होंने कहा कि गुरुवार, 30 अप्रैल के बाद हम लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करने के लिए सोच-समझकर एक सतर्क रुख अपनाते हुए एक जोखिम समायोजित रणनीति को लागू करेंगे। 
 
रामाफोसा ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन सबसे बेहतर तरीका है लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए जारी नहीं रखा जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी एक्सपर्ट को महंगा पड़ा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का विरोध, पद से हटाया