Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पाइसहेल्थ ने की सबसे सस्ती RT-PCR जांच की घोषणा, लगेंगे मात्र 299 रुपए

हमें फॉलो करें स्पाइसहेल्थ ने की सबसे सस्ती RT-PCR जांच की घोषणा, लगेंगे मात्र 299 रुपए
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:00 IST)
गुरुग्राम। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ स्पाइसहेल्थ ने रियल-टाइम पॉलीमरेज चैन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच को हर भारतीय के लिए सबसे किफायती और आसानी रूप से उपलब्ध कराने की दिशा में आम जनता के लिए मात्र 499 रुपयों में सबसे सस्ती टेस्टिंग सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है।
 
स्पाइसहेल्थ ने स्पाइसजेट के साथ साझेदारी के जरिए अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रियों के कोविड टेस्ट के लिए सिर्फ 299 रुपयों की विशेष कीमत में कोविड टेस्ट सुविधा उपलब्ध कराई है। यह कीमत मौजूदा मार्केट दर के एक तिहाई इतनी ही है। स्पाइसहेल्थ की मोबाइल लैब्स को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज और इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा मान्यता दी गई है।
ग्राहक स्पाइसहेल्थ की वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी भरकर अपाइटमेंट ले सकते हैं। स्पाइसजेट यात्री स्पाइसहेल्थ वेबसाइट पर अपना पीएनआर नंबर देकर आरटी-पीसीआर टेस्ट बुक कर सकते हैं। कोई भी यात्री खास डिस्काउंटेड कीमत का लाभ पाने के लिए अपने पीएनआर नंबर का इस्तेमाल सिर्फ एक बार के लिए यात्रा से पहले या यात्रा के बाद 30 दिनों तक कर सकता है। (वार्ता)
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में कई जगह Lockdown की दस्तक, मौत के बढ़ते आंकड़ों से दहशत