Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु में रहेगा हर रविवार को फुल lockdown, 'बंद' की आशंका में जमकर बिकी शराब

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु में रहेगा हर रविवार को फुल lockdown, 'बंद' की आशंका में जमकर बिकी शराब
, सोमवार, 10 जनवरी 2022 (15:29 IST)
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें पाबंदियां लागू कर रही हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने भी पिछले सप्ताह कुछ नई पाबंदियों का ऐलान किया। इनमें नाइट कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन शामिल है। इस फैसले का ऐलान होने के बाद शनिवार को लोगों ने शराब खरीदने का रिकॉर्ड बना दिया।

 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के लोगों ने अकेले शनिवार को 210 करोड़ रुपए की शराब की खरीदारी कर डाली। राज्य में शराब की बिक्री करने वाले सरकारी विभाग तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के अनुसार रविवार के लॉकडाउन से ऐन पहले शनिवार को करीब 210 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। आमतौर पर तमिलनाडु में शनिवार और रविवार को मिलाकर 300 करोड़ रुपए की शराब की औसत बिक्री होती है।
 
रविवार को दुकानें बंद रहने के चलते इस बार लोगों ने शनिवार को ही स्टॉक जमा कर लिया। शराब कॉर्पोरेशन ने बताया कि शनिवार को हुई रिकॉर्ड बिक्री में सिर्फ 3 जिलों कांचीपुरम, चेंगलपत्तु और तिरुवल्लुवर ने 25 फीसदी का योगदान दिया। तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (टीएएसएमएसी) 5 जोन में बंटा हुआ है। ये 5 जोन- चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरई, ट्रिची और सलेम हैं। टीएएसएमएसी के पास राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के साथ ही थोक आपूर्ति का भी अधिकार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए किन देशों में इस्‍तेमाल किया जा रहा Covid Passport, नेपाल में भी हो सकता है अनिवार्य