Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक शिक्षक छात्रों के संग मिलकर अनोखे अंदाज में दे रहा बड़ा संदेश

हमें फॉलो करें एक शिक्षक छात्रों के संग मिलकर अनोखे अंदाज में दे रहा बड़ा संदेश

अवनीश कुमार

, शनिवार, 29 मई 2021 (18:27 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के शिक्षक और उनके छात्र मिलकर एक अनोखे अंदाज में समाज को जागरूक करने के लिए काम कर रहे हैं।लोगों को जागरूक करने के लिए वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के एक शिक्षक ने ऑनलाइन छात्रों से पोस्टर वाले मास्क बनवाए हैं और ये पोस्टर वाले मास्क उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बनवाए हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि इस समय मास्क कितना जरूरी है।

इस पूरी मुहिम को लेकर वाराणसी स्थित केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के कला संकाय के शिक्षक कौशलेश कुमार ने बताया कि लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के दौरान मास्क के महत्व को समझाने के लिए हम सभी ने मिलकर एक मुहिम चलाई है, जिसको हमने 'मास्क है जरूरी' नाम दिया है।

इस मुहिम के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि एक मास्क के जरिए कोविड के समय में कितनी जिंदगियों को बचाया जा सकता है।इसके लिए हमारा 75 छात्रों वाला स्पेशल आर्ट एजुकेशन ग्रुप इस कार्य में जुटा हुआ है।यही छात्र रोजाना नए-नए पोस्टर डिजाइन कर रहे हैं, जिन्हें बाद में ऑनलाइन पोस्ट किया जाता है। बच्चों के द्वारा किया हुआ यह कलात्मक कार्य जब किसी के सामने जाता है तो वह ज्यादा प्रभाव छोड़ता है।

यह कार्य कर विद्यार्थी भी उत्साह से भरे हुए हैं। उन्हें अहसास हो रहा है कि समाज के लिए इन परिस्थितियों में भी वह कुछ कर पा रहे हैं। शिक्षकों और छात्रों के प्रयास से चित्रों वाले मास्क से जहां लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, वहीं कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सागर हत्याकांड में सुशील की पुलिस रिमांड बढ़ी, 4 दिन और रहना होगा हिरासत में