चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। दुनिया के ज्यादातर देशों में यह वायरस फैल चुका है। लोगों में डर के कारण हालात अब यह हो गए हैं कि ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को तेज बुखार आने से उस कोच में हड़कंप मच गया और अन्य यात्रियों ने उसे 3 घंटे तक टॉयलेट में ही बंद कर दिया।
खबरों के मुताबिक, नई दिल्ली से गया जा रही महाबोधी एक्सप्रेस में एक यात्री को तेज बुखार आने से कोच में हड़कंप मच गया और इसी दौरान शेष यात्रियों ने उसे 3 घंटे के लिए वहां टॉयलेट में ही बंद कर दिया।
खबरों के अनुसार, सऊदी अरब से लौट रहे मोहम्मद एजाज अंसारी गया जाने के लिए दिल्ली से महाबोधी ट्रेन में सवार हुए थे। इसी बीच उन्होंने अन्य यात्रियों से बातचीत के दौरान बता दिया कि उन्हें बुखार है और इतना सुनते ही आसपास बैठे यात्रियों में खलबली मच गई।
हालांकि बाद में इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी गई और ट्रेन जब कानपुर पहुंची तो डॉक्टरों की टीम आई और उसकी जांच की। बाद में डॉक्टरों को यात्री में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों ने उन्हें ट्रेन के कोच में बैठने ही नहीं दिया।