चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी एक बार फिर तेजी से फैलने लगी है। इस बीच यहां कोरोना टीकाकरण के दौरान लोगों के साथ बुरे बर्ताव के कई मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को जमीन पर पटककर जबरदस्ती वैक्सीन लगाई जा रही है।
खबरों के अनुसार, चीन में लोगों की समस्याओं से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें सरकार और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों द्वारा लोगों से किए जा रहे खराब व्यवहार के मामले ज्यादा हैं।
हाल ही में खराब व्यवहार को लेकर चीन का अब एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला का जमीन पर गिराकर जबरदस्ती (Coronavirus) कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर लेटी हुई है और उसके ऊपर एक शख्स जबरदस्ती उसको पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला चिल्लाए जा रही है। लोग चीन के इस रवैए पर ऐतराज भी जता रहे हैं।