Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य
, रविवार, 20 दिसंबर 2020 (14:39 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगले छह महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है।
 
राज्य की जनता को सोशल मीडिया के जरिये संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विशेषज्ञ एक बार फिर रात को कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं लेकिन वह ऐसे कदम के समर्थन में नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है।
 
ठाकरे ने कहा, ‘इलाज से बेहतर बचाव है। कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए।‘
 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,92,707 हो गई है। वहीं गत 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48,648 तक पहुंच गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : आंदोलन में मारे गए किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि