Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन में 12 प्लस बच्चों को लगेगी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन में 12 प्लस बच्चों को लगेगी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन
, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (07:39 IST)
लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने को मंजूरी दे दी है।
 
ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) के मुख्य कार्यकारी जून राइन ने कहा कि मॉडर्ना की स्पाइकवैक्स वैक्सीन को अब 12-17 साल के आयुवर्ग में इस्तेमाल के लिए अधिकृत किया गया है। यह वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है।
 
राइन ने कहा कि अब यह टीकाकरण के लिए संयुक्त समिति पर निर्भर है कि वह सरकार को सलाह दे कि क्या इस आयु वर्ग को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में मॉडर्ना वैक्सीन दी जानी चाहिए।
 
ब्रिटेन में 12 से 17 साल के बच्चों को लगाया जाने वाला यह दूसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा। इससे पहले इस आयु वर्ग के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की अनुमति दी जा चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Afghanistan Crises : असैन्य नागरिकों को सुरक्षित मार्ग देगा तालिबान, EU ने लिया बड़ा फैसला