लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब कंट्रोल में होती नजर आ रही है। इसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है और नाइट कर्फ्यू में और ढील दे दी गई है।
अब उत्तरप्रदेश में दुकानों-बाजारों को रात 11 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके अनुसार अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 से प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
योगी सरकार ने रविवार लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान किया था, उससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था। इसके बाद अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी है।
नए आदेश के अनुसार अब प्रदेश में रात 11 बजे से ही कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है। अब बाजार-दुकानें और प्रतिष्ठान 10 बजे की बजाय 11 बजे तक खुले रहेंगे।