Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में कोरोना का विकराल रूप, 26169 नए मामले, 384 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में कोरोना का विकराल रूप, 26169 नए मामले, 384 लोगों की मौत
, शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (08:18 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना लगातार विकराल रूप धारण कर रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इसकी चपेट में आने से 348 लोगों की मौत हो गई और 24 हजार 331 नए मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को राजधानी के किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है। लोगों के बीच खौफ और भय का माहौल है।

 
दिल्ली सरकार का 'कोरोना दिल्ली' ऐप दिखावे के लिए रह गया है। इस ऐप पर कई अस्पतालों में बेड की उपलब्धता दर्शाई जाती है लेकिन हर जगह से 'बेड नहीं है' का जवाब मिलता है। ऑक्सीजन सिलेंडरों और जीवनरक्षक दवाइयों की कालाबाजारी अपने चरम पर है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के त्राहिमाम के बीच गुरुवार को कोरोना से 306 लोगों की मौत हो गई और 26 हजार 169 नए मामले दर्ज किए गए थे।

webdunia
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शु्क्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई वअर्चुल बैठक में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया। मोदी ने देश की जानीमानी ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों से इस मेडिकल आपातकाल के दौरान अधिक से अधिक ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करने को कहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पॉजिटिव स्टोरी : संकट में सांस दे रहा है बिहार का ऑक्सीजन मैन, 1000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बना मसीहा