Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंह पर लगाया 2.89 लाख का मास्क, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

हमें फॉलो करें मुंह पर लगाया 2.89 लाख का मास्क, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
, शनिवार, 4 जुलाई 2020 (14:43 IST)
पुणे। शौक कह लीजिए या फिर दिखावा, इसके लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर गुजरता। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में महाराष्ट्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कोविड-19 (Covid-19) से बचने के लिए सोने का मास्क बनवा लिया। 
 
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ ‍के रहने वाले शंकर कुराडे अपने मास्क के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोने के बने इस मास्क की कीमत 2.89 लाख रुपए है। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक शंकर का कहना है कि बेहद पतले इस मास्क में छोटे-छोटे छेद हैं, जिससे उन्हें सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं होती। हालांकि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं इस मास्क को पहनने के बाद वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। 
 
शंकर के फोटो देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि वह सोने के कितने शौकीन हैं। उनके गले में मोटी सोने की चैन है, वहीं सभी अंगुलियों में बड़ी-बड़ी सोने की अंगूठिया हैं। शंकर के इस शौक ने उन्हें सुर्खियां तो दीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खबर भी ली। 
 
एक ट्‍विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि पैसे से सोने का मास्क तो खरीदा जा सकता है, लेकिन बुद्धि नहीं। ये पप्पू है। इसी तरह एक अन्य ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है, लेकिन व्यावहारिक बुद्धि नहीं।
 
शुभम मिश्रा नामक व्यक्ति ने लिखा- क्या कॉमनसेंस है। 2 लाख रुपए में पूरे देश की मीडिया में आ गया। पब्लिसिटी चाहिए थी उसे, मिल गई। एक अन्य ने लिखा कि लोग तो 30 रुपए के मास्क के लिए लड़ रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : अरुणाचल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 20 नए मामले सामने आए