Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, 13 पाइंट्स में जानें क्या खुला है, क्या बंद?

हमें फॉलो करें दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, 13 पाइंट्स में जानें क्या खुला है, क्या बंद?
, शनिवार, 8 जनवरी 2022 (09:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो गया। 7 जनवरी रात 10 बजे से शुरू हुआ यह कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। जानिए कर्फ्यू के दौरान क्या खुला है और क्या बंद?
 
-डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिक्स स्‍टाफ को आने जाने की इजाजत।
-मेडिकल इमरजेंसी में पहचान पत्र के साथ बाहर निकल सकते हैं।
-गर्भवती महिला और मरीजों को डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर यात्रा की अनुमित होगी।
-अगर आप ट्रेन, बस या प्लेन से दिल्ली से बाहर जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है।
-भारत सरकार से जुड़े कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने पर आने-जाने की छूट रहेगी।
webdunia
-राजनयिकों के कार्यालयों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी पहचान पत्र दिखाकर दफ्तर जा सकेंगे।
-प्रेस आईडी कार्ड के साथ मीडियाकर्मियों को आन-जाने की इजाजत।
-वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोरोना जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आने-जाने की छूट मिलेगी।
-परीक्षा देने वाले छात्रों और स्टाफों को भी छूट मिलेगी।
-शादी के कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी दिखाने पर 20 व्यक्तियों को शादी समारोह में आने-जाने की अनुमति मिलेगी।
-इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। जबकि प्राइवेट संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा।
-वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेसिटी के साथ चलेगी। हालांकि इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
-वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट का सीबीएसई की अंक सुधार नीति को लेकर अहम फैसला, कहा- छात्रों को विकल्प मिले