Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update: दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ी

हमें फॉलो करें Weather Update: दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ी
, शनिवार, 8 जनवरी 2022 (08:24 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के आंधी के साथ तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है।

 
जहां राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच राजधानी में रुक-रुककर बारिश होने के 1 दिन बाद शुक्रवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' हो गई। ऐसे में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 दर्ज की गई है।
 
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर साफ दिखाई देने लगा है। देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 से 9 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। खबर है कि अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

webdunia
 
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य पाकिस्तान और पंजाब पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर है और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। अरब सागर से आ रहीं नम हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में नमी का संचार कर रही हैं।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ एक-दो स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर बर्फबारी हुई। मध्यप्रदेश और दक्षिण-पश्चिम और मध्य उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरप्रदेश के बाकी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी गईं। तमिलनाडु और बिहार में छिटपुट हल्की बारिश हुई। हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई है।
 
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और भारी हिमपात संभव है। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन राज्यों में अलग-अलग ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं। उत्तरप्रदेश के पूर्वी हिस्सों, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों, विदर्भ और मराठवाड़ा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। उत्तरी कोंकण और गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉन के लक्षण: बहती नाक का मतलब सर्दी-ज़ुकाम या कोविड?