Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना काल में पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला, 8 ट्रेनें निरस्त, 4 को किया शार्ट टर्मिनेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना काल में पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला, 8 ट्रेनें निरस्त, 4 को किया शार्ट टर्मिनेट
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (15:01 IST)
इंदौर। देशभर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने एक साथ 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही 4 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है।  अनलॉक होने के बाद पहली बार पश्चिम रेलवे ने एक साथ इ्तनी ट्रेनों को निरस्त किया है। यात्री नहीं की वजह से 2 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के कारण कई शहरों में लॉकडाउन है। ऐसे में रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर से चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की कमी के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

ये ट्रेन रहेगी निरस्त
-गाड़ी संख्या 09389 डॉ.आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09390 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम-डॉ.अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09347 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09348 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09345 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 23 अप्रैल 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09346 भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल डेमू 24 अप्रैल से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09337/09338 इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 09333/09334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट टेन
-गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 21 मई तक इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 02125 रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस भिंड से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।

इन ट्रेन का रहेगा मार्ग परिवर्तन
-गाड़ी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 24 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया उज्जैन-नागदा-रतलाम चलेगी।
-गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया रतलाम-नागदा-उज्जैन चलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: दिल्ली व 9 राज्यों से संक्रमण के 75 प्रतिशत मामले, सर्वाधिक महाराष्ट्र में