Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या ‘व्‍हाट्सएप’ पर होगा ‘वैक्सीन’ का स्लॉट बुक… क्‍या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?

हमें फॉलो करें क्या ‘व्‍हाट्सएप’ पर होगा ‘वैक्सीन’ का स्लॉट बुक… क्‍या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?
, सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (16:51 IST)
कोरोना वैक्‍सीन की शुरुआत के साथ ही इसे लेकर धांधली भी शुरु हो गई है। क्या आपको भी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर विज्ञापन या किसी दूसरे माध्यम से कोई फर्ज़ी जानकारी मिल रही है?

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं जनकल्याण मंत्रालय ने इस तरह के फर्जीवाड़े से सतर्क रहने को कहा है। कई लोग कोरोना वायरस और इसके वैक्सीन को लेकर गलत व फर्ज़ी जानकारी फैला रहे हैं। मंत्रालय ने इस संबंध में पोस्टर भी जारी किया है।

वैक्सीनेशन के नाम पर जारी इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि लोग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिए कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस विज्ञापन में एक फोन नंबर भी दिया गया है। इस नंबर को लेकर दावा किया गया है कि यह केंद्र सरकार के CoWIN वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम से इंटीग्रेटेड और इसके जरिए एक बार में चार लोगों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किया जा सकता है।

इस विज्ञापन में कहा गया है कि ​स्लॉट बुक करने से पहले लोगों को अपना नाम, उम्र और आधार कार्ड तैयार रखना और अपने नजदीकी अस्पताल का पिन कोड भी तैयार रखें। इसमें कहा गया है, ’45 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिक वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे डोज़ के लिए योग्य हैं’

क्‍या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में इसे फर्ज़ी करार दिया गया है। इस तरह के दूसरे विज्ञापन से भी सावधान रहने को कहा है। साथ में मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति केवल CoWIN पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ही वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस महामारी के प्रति लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक तरफ वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। दूसरी ओर हर किसी को इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ नारे के साथ मंत्रालय लोगों से मास्क पहनने, साबुन से नियमित समय पर हाथ धोन और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus Live Update : महाराष्ट्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित