नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को सूचित किया कि केंद्र सरकार को अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने समेत अन्य गोपनीय और संवेदनशील विषयों से संबंधित वॉट्सऐप बातचीत के लीक होने की कोई जानकारी नहीं है।
मुंबई पुलिस द्वारा टीआरपी घोटाले की जांच के दौरान अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने से संबंधित वॉट्सऐप चैट लीक होने की बात सामने आई थी। मुंबई पुलिस ने टेलीविजन रेटिंग प्वॉइंट (टीआरपी) के दुरुपयोग के मामले में एक अदालत में अपने आरोपपत्र के तहत 500 पन्नों की कथित वॉट्सऐप बातचीत का ब्योरा जमा किया था जिसमें कथित रूप से बालाकोट एयरस्ट्राइक और अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के विषयों पर बातचीत थी। इसके बाद देश में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था।
इस संबंध में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी नहीं है। (भाषा)