सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp बहुत ही जल्द नए बदलाव करने जा रहा है। WhatsApp बहुत जल्द Instagram Reels को शामिल करने वाला है।
शॉर्ट वीडियो क्लिप्स भी आपके चैटिंग ऐप में भी इंटिग्रेटेड हो जाएंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये किस तरह से आपको दिखेंगे। बताया जा रहा है कि चैटिंग के ऊपर स्टेट्स की तरह ही Instagram Reels का भी एक सेक्शन बनाया जा सकता है।
टेक वेबसाइट्स के मुताबिक अब आपको किसी भी मैसेज को डिलीट करने की आवश्यकता नहीं है। अनचाहे मैसेज को आप आर्काइव मोड में डाल सकते हैं। यानी ये मैसेज आपको बार-बार परेशान नहीं करेंगे। आप अपने फ्री समय में मैसेज को पढ़ सकते हैं। यह फीचर भी जल्द लांच हो सकता है।
WhatsApp में आने वाले मैसेज से परेशान है तो उसे ऐप डिलीट करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp पहली बार Logout का फीचर भी ला रहा है। यानी अब आप अपनी मर्जी से WhatsApp से ब्रेक ले सकते हैं।
WhatsApp में नया ऑडियो मैसेज फीचर भी जल्द आने वाला है। इस फीचर की खूबी यह कि कि आप ऑडियो की स्पीड को खुद भी तय कर सकते हैं। पहले WhatsApp सिर्फ एक ही ऑडियो स्पीड फॉर्मेट को सपोर्ट करता था।