Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी, ICMR के पूर्व प्रमुख डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानिए

तीन महीने में खत्म हो जाता है कोरोना वायरस : डॉ. रमन गंगाखेडकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें देश में कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी, ICMR के पूर्व प्रमुख डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानिए
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 6 मई 2021 (13:25 IST)
कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए देश में हर नए दिन के साथ कोरोना के रिकॉर्ड मरीज आते जा रहे है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के चार लाख 12 हजार से अधिक नए केस सामने आए है। कोरोना संक्रमण किस कदर बेकाबू हो चला है इसको इससे समझा जा सकता है कि मई के पहले 6 दिन में 23 लाख से ज्यादा नए मामले में सामने आ चुके है। ऐसे में लोगों के मन में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोरोना संक्रमण कब खत्म हो गया या इसमें कब कमी आना शुरु होगी।

कोरोना की पहली लहर में अहम रणनीतिकार के रुप में अपनी भूमिका निभा चुके भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्था (ICMR) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के पूर्व प्रमुख रमन गंगाखेडकर ‘वेबदुनिया’ से खास बातचीत में कहते हैं पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी इसका तो कोई निश्चित समय नहीं बताया जा सकता। एक बात जरुर है कि इस कोरोना की दूसरी लहर में देश के बड़े राज्य जहां जनसंख्या अधिक है वहां अलग-अलग समय पर केस बढ़ते हुए देखा गया है। कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत सबसे पहले महाराष्ट्र से हुई थी फिर पंजाब,गुजरात और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते हुए देखे गए।

डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं कि कोरोना वायरस को खत्म होने पर सामान्य तौर पर तीन महीने का समय लगता है यानि शुरुआत से खत्म होने पर तीन महीने का समय।। ऐसे में अनुमान यह है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर 100 दिन में खत्म हो सकती है। अलग-अलग राज्यों में इसका अलग-अलग समय होगा। जो राज्य पहले कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए थे वह राज्य पीक पर आने के बाद स्लो पर होंगे जिससे की संक्रमण घटेगा।

दूसरी लहर से मिला सबक-वहीं डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए डरने की नहीं सबक लेने की जरूरत है। अब हमको बिना समय गवाएं बड़े-बड़े कोविड केयर सेंटर बनाने होंगे। अस्पतालों की कोविड अस्पताल के रुप में बदलना होगा और दवाईयां और ऑक्सीजन का इंतजाम करना होगा। कोरोना की दूसरी लहर में जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे है उसमे मरीजों को अस्पताल में बेड के साथ ऑक्सीजन और दवाईयां भी नहीं मिल पा रही है। इसलिए अब हमें सबक लेते हुए इन संसाधनों को दुरुरस्त करना होगा। इसके साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या को भी सीमित करना होगा। अभी हमारे पर संभलने का मौका है अगर सरकार का साथ दें तो जीत जाएंगे।
 ALSO READ: एक्सप्लेनर: भारत में कोरोना का डबल म्यूटैंट वैरियंट मचा रहा कोहराम,इम्युनिटी और वैक्सीन पर भी भारी !
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टर रमन गंगाखेडकर कहते हैं कि अगर आपने मास्क पहने के साथ कोरोना संयमित व्यवहार का सही तरीके से पालन कर रहे है तो आप बहुत हद तक संक्रमण से बच सकते है। कोरोना वायरस से नए वेरियंट और म्यूटेशन से हमको डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरुरत है। भले ही कोई वेरियंट आए मास्क हमको बहुत हद तक बचा सकता है। वहीं वैक्सीन भी कोरोना वायरस से हमारी सुरक्षा करेगी। वैक्सीन लगाने का असर यह होगा कि अगर कोई संक्रमण की चपेट में आएगा तो बहुत माइल्ड इंफेक्शन होगा और बहुत हद तक उसको अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमला हैरिस शुक्रवार को देंगी भारत के लोगों के प्रति एकजुटता का संदेश