Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WHO ने यूरोप में Delta प्रकार के प्रसार पर जारी की चेतावनी

हमें फॉलो करें WHO ने यूरोप में Delta प्रकार के प्रसार पर जारी की चेतावनी
, गुरुवार, 10 जून 2021 (19:42 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का उच्च संचरण वाला प्रकार क्षेत्र में जड़ जमा सकता है, क्योंकि कई देश प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं और अधिक सामाजिक कार्यक्रमों तथा सीमा पार यात्राओं की अनुमति दे रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के डॉ. हंस क्लूगे ने गुरुवार को कहा कि इस प्रकार को ‘डेल्टा’ प्रकार के नाम से भी जाना जाता है और इस पर कुछ टीकों के प्रभावी नहीं होने के भी लक्षण हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आबादी का कुछ हिस्सा खासकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब भी टीका नहीं लगा है।

डब्ल्यूएचओ यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, पिछली गर्मियों के दौरान कम उम्र के लोगों में मामले धीरे-धीरे बढ़ते गए और फिर बुजुर्ग लोगों में संक्रमण फैला, जिससे महामारी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया। क्लूगे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण 2020 की गर्मियों और सर्दियों में मौतें हुईं और फिर लॉकडाउन लगा। उन्होंने कहा, हमें फिर वही गलती नहीं दोहरानी चाहिए।

क्लूगे ने कहा कि वह यह नहीं कहते कि लोगों को नहीं घूमना चाहिए लेकिन यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने महाद्वीप में टीकाकरण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के अन्य कदम उठाने की भी अपील की।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JNU : लाइब्रेरी में तोड़फोड़, छात्रों पर मारपीट और कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप