Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस काल में गूगल का बड़ा फैसला, जून 2021 तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे ज्यादातर कर्मचारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस काल में गूगल का बड़ा फैसला, जून 2021 तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे ज्यादातर कर्मचारी
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (12:47 IST)
सैन रमोन। इंटरनेट सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी गूगल ने निर्णय लिया है कि उसके 200,000 कर्मी और संविदा पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी अगले साल जून तक घर से ही काम करेंगे।
 
इस फैसले की घोषणा सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने की। इससे पहले गूगल ने इस पूरे साल कार्यालयों को बंद रखने की योजना की घोषणा की थी जिसे अब और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
 
पिचाई ने ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को जानकारी दी, 'मैं जानता हूं कि इस बढ़ाई गई अवधि पर कर्मियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया होगी और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं और आप खुद का ध्यान रखें।'
 
लंबे समय तक कार्यालय बंद रखने का फैसला अन्य बड़ी कंपनियों पर भी हो सकता है और वे भी इस तरह के कदम उठा सकते हैं। महामारी की वजह से तकनीक जगत की कंपनियां ऑनलाइन काम करने के मामले में भी आगे चल रही हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के 11 मार्च को कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने से पहले से ही गूगल समेत तकनीक से जुड़ी अन्य कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह चुकी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बकरीद पर 'कुर्बानी' पर बवाल, भाजपा विधायक नंदकिशोर ने दिया विवादास्पद बयान