Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बकरीद पर 'कुर्बानी' पर बवाल, भाजपा विधायक नंदकिशोर ने दिया विवादास्पद बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बकरीद पर 'कुर्बानी' पर बवाल, भाजपा विधायक नंदकिशोर ने दिया विवादास्पद बयान
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (12:08 IST)
गाजियाबाद। गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ईद पर कुर्बानी देने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए कुर्बानी ना दें, जिसे भी कुर्बानी देनी है, वो अपने बच्चों की कुर्बानी दें।
 
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी, अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है। इसी तरह मेरा इस्लाम धर्म के मानने वालों से निवेदन है कि वो भी बलि नहीं दें। अगर कोई कहता है कि मुझे कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें। 
 
उन्होंने कहा कि जीवों को मारकर बलि देकर कहना और उनको खाना। अगले जन्म में उनको बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे, प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी को पत्र लिखकर बोलीं प्रियंका, यूपी की कानून व्यवस्था ठीक करें, जनता परेशान है