Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली Covid 19 रोधी टीके की पहली खुराक

हमें फॉलो करें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली Covid 19 रोधी टीके की पहली खुराक
, सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:28 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को 'कोवैक्सीन' का टीका लगाया।

 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी देते लिखा कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोनावायरस के स्वदेशी टीके की पहली खुराक ली। मैं उत्तरप्रदेश को 'कोरोनामुक्त' बनाने हेतु सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का आह्वान करता हूं। आइए, कोरोनावायरस के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।

webdunia
 
योगी को टीका लगाने वाली नर्स रश्मि ने बताया कि मुख्यमंत्री को आज सुबह 'कोवैक्सीन' की पहली खुराक दी गई। मुख्यमंत्री ने टीके से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कीं और टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल में ही रुके। योगी ने कोविड-19 बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी अपील की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona in India : देश में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार 1 दिन में 1 लाख नए मामले दर्ज