कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है। पिछले 11 दिनों में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए कोरोना मामले सामने आए। 24 घंटों में 1,290 लोगों की मौत। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है। इसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं।