दुनियाभर में क्रिकेट के भगवान के रूप में पूजे जाने वाले भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2007 में अपने वनडे क्रिकेट के 15 हजार रन पूरे किए थे। ये आंकड़ा तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में अपनी 93 रनों की शानदार पारी के साथ छुआ था। इस बड़े दिन को बीते आज 14 साल हो चुके हैं, लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर इसे याद करते नजर आ रहे हैं।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच यह मुकाबला सिविल सर्विस क्लब, बेलफ़ास्ट के मैदान पर खेला गया था। जहां अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 226 रनों का स्कोर बनाया था और भारत के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा था।
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। सचिन अपना शतक पूरा करने से भले ही चूक गए हो लेकिन एकदिवसीय फॉर्मेट में अपने 15 हजार रन के आंकड़े को पूरा कर लिया था।
टीम इंडिया ने यह मुकाबला पूरे 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था और सचिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवार्ड से सम्मानित किए गए थे।
48 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने 463 वनडे मैच खेले है और 44.83 की उम्दा औसत और 86.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 18,426 रन बनाने में सफल रहे। 452 पारियों में उनके नाम पर 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है।