Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संन्यास के बाद एबी ने किया ऐलान, आईपीएल में दिखाएंगें अपने जौहर

हमें फॉलो करें संन्यास के बाद एबी ने किया ऐलान, आईपीएल में दिखाएंगें अपने जौहर
, मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (18:10 IST)
दक्षिण अफ्रीका के एबी डि'विलियर्स का नाम क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों के साथ लिया जाता है। इस बल्लेबाज ने अंतरराष्टीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। संन्यास की घोषणा करते समय एबी ने अपने देश की टॉप लेवल क्रिकेट फ्रेंचाइजी टाइटंस से खेलने की पुष्टि की थी। उनके इस फैसले ने टीम से लेकर क्रिकेट प्रेमियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या एबी 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा रहेंगे या नहीं। एबी आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करते हैं।

 
 
एबी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि मैं आने वाले कुछ सालों तक आईपीएल में खेलूंगा। इसके अलावा क्रिेकेट फ्रेंचाइजी टाइटंस के साथ भी बना रहूंगा लेकिन आगे की कोई योजना बिलकुल तय नहीं है। मैं लंबे समय तक खेलने की बात नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास और भी कई विकल्प मौजूद हैं।        
 
एबी साल 2011 से आईपीएल के 11वें सीजन तक आरसीबी का हिस्सा रहे। आरसीबी से पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से खेलते थे। एबी अब तक 141 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम 3953 रन दर्ज हैं। इस महान खिलाड़ी का टी-20 मुकाबलों में 39.53 का औसत रहा है। मजेदार बात यह है कि 150.93 का स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट्स है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंबलडन : ट्रॉफी के जैसी ड्रेस पहनाकर प्रशंसक पहुंचा मैदान पर