Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेगा अफगानिस्तान

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेगा अफगानिस्तान
, रविवार, 2 जून 2019 (11:32 IST)
ब्रिस्टल। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नायब ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली 7 विकेट से हार से सबक लेकर विश्व कप के अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी।
 
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके 5 विकेट 2 रनों पर ही गिर गए थे। इसके बाद रहमत शाह ने 43 और नजीबुल्लाह जदरान ने 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला लेकिन 11 ओवर बाकी रहते पूरी टीम 207 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 35वें ओवर में जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 रन बनाए।
 
नायब ने कहा कि हम इन टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं। हमें मैच से सकारात्मक बातें लेनी हैं। हर टीम कठिन है जिसमें हम भी शामिल हैं। हमें अपनी बारी का इंतजार है। उन्होंने दर्शकों से अफगान टीम को मिल रहे समर्थन का स्वागत किया। दर्शकों ने गेंद से छेड़खानी कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की खूब हूटिंग की।
 
नायब ने कहा कि दर्शकों ने हमारा जमकर साथ दिया। अफगान क्रिकेटप्रेमी भी बड़ी तादाद में मौजूद थे जिससे खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली। जदरान ने कहा कि हमारी टीम अच्छी है और दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। हम मजबूती से वापसी करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेंच ओपन में हार के साथ सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूटा, भविष्य पर लगा प्रश्नचिन्ह