Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप में पाक पर मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण भुवी नहीं खेल सकेंगे दो मैच

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप में पाक पर मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण भुवी नहीं खेल सकेंगे दो मैच
, सोमवार, 17 जून 2019 (12:26 IST)
मैनचेस्टर। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण कम से कम दो मैच नहीं खेल सकेंगे।
 
भुवनेश्वर तीसरा ओवर पूरा फेंके बिना मैदान से चले गए थे। कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की कि बाकी मैचों में उनकी जगह मोहम्मद शमी खेलेंगे। कोहली ने 89 रन से मिली जीत के बाद कहा कि भुवी को हल्की-सी चोट है। वे दो या तीन मैचों से बाहर रहेंगे लेकिन फिर वापसी करेंगे। वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।
 
उन्होंने कहा कि शमी को खेलने का बेताबी से इंतजार है। भारत को 22 जून को अफगानिस्तान से, 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से खेलना है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अंगूठे की चोट के कारण बाहर हैं।
 
 
भारतीय कप्तान कोहली ने शतक बनाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित की पारी लाजवाब थी। केएल राहुल ने उसकी काफी मदद की जिससे साबित होता है कि वह वनडे का इतना अच्छा खिलाड़ी क्यों है। उन्होंने कुलदीप यादव के फार्म में लौटने पर राहत की सांस ली।
 
उन्होंने कहा कि कुलदीप का प्रदर्शन शानदार था। बाबर और फखर उसे संभलकर खेलना चाह रहे थे, लेकिन मैं चाहता था कि वे लंबा स्पैल डालें। बाबर को उसने जिस गेंद पर आउट किया, वह शानदार थी।
 
यह पूछने पर कि क्या भारत-पाकिस्तान मैच अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका, कोहली ने कहा कि पाकिस्तान ने हमें चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया था लेकिन अगर आप बहुत जज्बाती होकर इस मैच को देखेंगे तो हालात काबू से निकल सकते हैं। हमने वैसे सोचा ही नहीं और पेशेवर की तरह खेले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-पाक मैच : हाईवोल्टेज मैच में सरफराज अहमद ने ली उबासी, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली