Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद क्या बोले कप्तान विराट कोहली

हमें फॉलो करें पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद क्या बोले कप्तान विराट कोहली
, सोमवार, 17 जून 2019 (11:36 IST)
मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद शतकवीर रोहित शर्मा और पाकिस्तानी पारी में 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव की खास तौर पर प्रशंसा की। भारत ने रोहित के 140 रन की मदद से 5 विकेट पर 336 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान बारिश के कारण निर्धारित किए 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, रोहित ने पहले मैच में हमें अकेले दम पर जीत दिलाई। दूसरे मैच में हमने टीम के प्रयास से जीत दर्ज की और आज फिर रोहित का दिन था। उन्होंने कहा, कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पाकिस्तानी बल्लेबाज किसी तरह से उनके ओवर पूरा करना चाहते थे।

इस तरह की परिस्थिति में लंबे स्पैल से मदद मिलती है। उन्‍होंने जिस गेंद पर बाबर को आउट किया, वह लाजवाब थी। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि भुवनेश्वर कुमार की चोट गंभीर नहीं है, जो गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनके गेंदबाज सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा, हमने टॉस जीतकर अच्छा फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं कर पाए। रोहित को श्रेय जाता है। उन्‍होंने बेहतरीन पारी खेली। हमारी रणनीति गेंद को आगे पिच कराने की थी, लेकिन हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं करा पाए।

'मैन ऑफ द मैच' रोहित ने कहा, जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया, उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। हम ठोस क्रिकेट खेलने के उद्देश्य से मैदान पर उतरे थे और हमने आज ऐसा किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-पाक मैच : क्या सचमुच कोहली ने उड़ाया पाक कप्तान सरफराज का मजाक