Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा : कार्लोस ब्रैथवेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Carlos Brathwaite
, शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (17:35 IST)
लीड्स। ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है मौजूदा विश्व कप के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की विफलता के बाद वेस्टइंडीज को अगले महासमर के लिए टीम तैयार के मद्देनजर इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर 23 रनों की जीत से अपना अभियान समाप्त किया, जो उनकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी।
 
ब्रैथवेट ने कहा कि बतौर टीम हमें एकजुट होने की जरूरत है। हमें थकान दूर करने के लिए कुछ समय लेना होगा और फिर श्रृंखला जीतने के तरीके ढूंढने होंगे तथा संयोजन पूरा करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि हम अगले विश्व कप में जीत की लय को बढ़ा सकें। अगर आप 2015 में देखोगे तो इंग्लैंड ने विश्व कप के बाद क्या किया। उन्होंने 2019 विश्व कप के लिए अपनी टीम तैयार की और इसका उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
 
ब्रैथवेट ने कहा कि मैं मैदान के बाहर 2023 विश्व कप के लिए योजनाओं के बारे में नहीं जानता लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस पर ध्यान देना होगा और टीम तैयार करनी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : बाबर आजम शतक से चूके, बांग्लादेश को मिली दूसरी बड़ी सफलता