Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में वेस्टइंडीज लगातार 6 हार के बाद 23 रनों से जीता, अफगानिस्तान की नौवीं हार के साथ विदाई

हमें फॉलो करें विश्व कप में वेस्टइंडीज लगातार 6 हार के बाद 23 रनों से जीता, अफगानिस्तान की नौवीं हार के साथ विदाई
, गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (23:59 IST)
लीड्स। आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज को लगातार 6 हार के बाद आखिरकार अंतिम मैच में जीत मिली। उसने गुरुवार को अफगानिस्तान पर 23 रनों से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की नौंवे मैच में यह नौंवी हार है। क्रिस गेल अपने आखिरी विश्व कप में केवल 7 रन बना सके और 1 विकेट ही ले पाए। यादगार के रूप में वे मैच की गेंद अपने साथ ले गए।
 
एविन लेविस (58), शाई होप (77) और निकोलस पूरन (58) के शानदार अर्धशतकों से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 288 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज 9 मैचों में यह दूसरी जीत रही और उसने 5 अंकों के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहा। अफगानिस्तान को लगातार नौंवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में एक भी अंक नहीं रहा।
      
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज ने हालांकि क्रिस गेल (7) को 21 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। लेविस ने 78 गेंदों पर 58 रन में 6 चौके और 2 छक्के, होप ने 92 गेंदों पर 77 रन में 6 चौके और 2 छक्के तथा पूरन ने 43 गेंदों पर 58 रन में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। पूरन ने पिछले मैच में शतक जड़ा था और इस मैच में उन्होंने अर्धशतक बना डाला। 
webdunia
कप्तान जैसन होल्डर ने 34 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली। शिमरॉन हैटमायर ने 31 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। कार्लोस ब्रैथवेट ने मात्र चार गेंदों पर दो चौका और एक छक्का उड़ाते हुए नाबाद 14 रन ठोंके।
 
वेस्टइंडीज की पारी में 25 चौके और 12 छक्के लगे। लेविस और होप ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की जबकि होप और हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पूरन और होल्डर ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सराहनीय संघर्ष किया लेकिन अंत में लक्ष्य उसके लिए बड़ा साबित हुआ। ओपनर रहमत शाह ने 62, इकराम अली खिल ने 93 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 86, नजीबुल्लाह जादरान ने 31 और असगर अफगान ने 40 रन बनाए।
webdunia
वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 63 रन पर 4 विकेट और केमार रोच ने 37 रन पर 3 विकेट लिए। अफगानिस्तान ने 2 विकेट पर 189 रन की अच्छी स्थिति से लगातार विकेट गंवाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स