बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के मुकाबलों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी के जौहर के कारण सुर्खियों में हैं। इस वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले वे इकलौते भारतीय बल्लेबाज है। यही नहीं, वे विश्व कप में सर्वाधिक रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं।
विश्व कप के 40वें मैच के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 544 रन बनाकर टॉप पर पहुंच गए हैं। यदि इस विश्व कप के शेष मैचों में रोहित 130 रन बना लेते हैं तो वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। संभावना है कि वे 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेंगे।
सचिन तेंदुलकर ने 2003 के विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे। 4 विश्व कप खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर ने 2011 में 482 और 1996 के विश्व कप में 523 रन बनाए थे जबकि 2019 के विश्व कप में रोहित के नाम 544 रन है।
2019 के विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा (भारत) 544 रन
2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 542 रन
3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 516 रन
4. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 504 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) 476 रन