Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC World Cup 2019 : डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलिया परेशान

हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलिया परेशान
, शुक्रवार, 31 मई 2019 (20:52 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के कूल्हे की चोट ने टीम को उसके विश्व कप के पहले मैच से पूर्व चिंतित कर दिया है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि डेविड वॉर्नर विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने के लिए बेकरार हैं लेकिन अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से पहले उनकी खराब फिटनेस के कारण यह जरूरी है कि मेडिकल स्टॉफ इसके लिए मंजूरी दे।
 
ब्रिस्टल में शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान वॉर्नर के कूल्हे में चोट आ गई थी। टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि यदि वॉर्नर फिट रहते हैं तो वे पारी की शुरुआत करेंगे और उस स्थिति में तीसरे नंबर के लिए मुकाबला शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा के बीच रहेगा। 32 वर्षीय वॉर्नर ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और उन्होंने दौड़ लगाई तथा क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने नेट्स में 90 मिनट तक बल्लेबाजी भी की।
 
लेंगर ने कहा कि हमें आज थोड़ा अनुमान हो गया है कि वे कितने फिट हैं और वे फिलहाल मूवमेंट कर रहे हैं लेकिन हमें और देखने की जरूरत है। यह बहुत अन्य खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी है। हम शनिवार की सुबह कोई फैसला नहीं ले सकते, जहां अन्य खिलाड़ियों के पते नहीं चले कि वे खेल रहे हैं या नहीं? हमें जल्दी ही सही निर्णय लेना होगा। उम्मीद है कि वे आज कहें कि 'हां मैं तैयार हूं' या 'मैं आश्वस्त नहीं हूं।'
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि वे खेलने के लिए बेकरार हैं, वैसे ही जैसे अन्य 14 खिलाड़ी हैं। वे उछल रहे हैं, ऊर्जा से भरपूर हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन हमें देखना होगा कि वे मैदान पर लगातार रहें। हमें यह भी देखना होगा कि हम कोई गलत फैसला नहीं लें। वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भी उंगली में चोट के कारण चोटिल हैं जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीओए से की रिटायर्ड क्रिकेटरों ने पेंशन बढ़ाने की मांग, कहा- काफी महंगाई बढ़ गई है