Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup 2019 : ऑर्चर-वुड के कहर और रूट के शतक से इंग्लैंड ने विंडीज को 8 विकेट से रौंदा

हमें फॉलो करें World Cup 2019 : ऑर्चर-वुड के कहर और रूट के शतक से इंग्लैंड ने विंडीज को 8 विकेट से रौंदा
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (22:27 IST)
साउथैम्प्टन। जोफ्रा ऑर्चर (30 रनों पर 3 विकेट) और मार्क वुड (18 रन देकर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर जो रूट (नाबाद 100) के शानदार शतक की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में विंडीज को शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 8 विकेटों से पीट दिया।
 
इंग्लैंड ने विंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर निपटाने के बाद 33.1 ओवरों में ही 2 विकेट पर 213 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की मैच विजयी पारी खेली।
 
रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 95 और क्रिस वोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। बेयरस्टो ने 46 गेंदों पर 45 रनों में 7 चौके लगाए जबकि वोक्स ने 54 गेंदों पर 40 रनों में 4 चौके लगाए। बेन स्टोक्स 10 रनों पर नाबाद रहे। इंग्लैंड के दोनों विकेट शैनन गैब्रियल ने लिए।
webdunia
इससे पहले विंडीज की पारी में निकोलस पूरन ने 78 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि ओपनर क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के सहारे 36 रन, शिमरोन हेत्मायेर ने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 तथा आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के उड़ाते हुए 21 रन बनाए। शाई होप ने 11 और कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 रनों का योगदान दिया।
 
कैरेबियाई टीम एक समय पूरन और हेत्मायेर के बीच 89 रनों की साझेदारी के बदौलत अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसने अपने आखिरी 7 विकेट 68 रन जोड़कर गंवा दिए। उसके आखिरी 5 विकेट तो 24 रन जोड़कर गिरे।
 
ऑर्चर ने 9 ओवरों में 30 रनों पर 3 विकेट, वुड ने 6.4 ओवरों में 18 रनों पर 3 विकेट, जो रूट ने 27 रनों पर 2 विकेट, क्रिस वोक्स ने 16 रनों पर 1 विकेट और लियाम प्लंकेट ने 30 रनों पर 1 विकेट लिया।
webdunia
विश्व की नंबर 1 टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर विंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। विंडीज की पारी को पहला झटका क्रिस वोक्स ने दिया। उन्होंने विंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को बोल्ड कर विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दिया। लुईस ने 2 रन बनाए।
 
हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 54 के स्कोर पर लियाम प्लेंकेट ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर गेल की पारी को समाप्त कर दिया। विंडीज की टीम जब तक शुरुआती झटकों से उबर पाती तभी वुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को पगबाधा आउट कर कैरेबियाई टीम की पारी को लड़खड़ा दिया।
 
विंडीज ने 55 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन और 5वें नंबर के बल्लेबाज शिमरॉन हेत्मायेर ने विंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जो रूट ने हेत्मायेर का विकेट लेकर इस साझेदारी का अंत कर दिया।
 
हेत्मायेर के आउट होने के बाद क्रिज पर कप्तान जैसन होल्डर उतरे लेकिन वे भी कोई करिश्मा नहीं कर सके और रूट की गेंद पर पैवेलियन लौट गए। होल्डर का विकेट गिरने के बाद विंडीज की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। वुड और ऑर्चर ने आखिरी 4 विकटों को निपटा दिया और विंडीज की पारी 212 रनों पर सिमट गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स