Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, विश्व कप के फ्लॉप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका

हमें फॉलो करें तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, विश्व कप के फ्लॉप शो से सबक ले दक्षिण अफ्रीका
, मंगलवार, 25 जून 2019 (18:49 IST)
लंदन। कैगिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्‍लेसिस की टीम 2 मैच बाकी रहते ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच सका।

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा, हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं, लेकिन यह आसान नहीं है।

उन्होंने कहा, उतार और चढ़ाव खेल का हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Update। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 286 रनों लक्ष्य दिया