Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स
, शनिवार, 22 जून 2019 (23:06 IST)
साउथम्पटन। मोहम्मद शमी की जबरदस्त हैट्रिक और जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल तथा हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने शानदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को सांसों को रोक देने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 11 रन से हरा दिया। भारत की विश्व कप के इतिहास में यह 50वीं जीत है। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए जबकि अफगानिस्तान की टीम शमी के कहर से अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गई। पेश हैं मैच के हाईलाइट्‍स-

मोहम्मद शमी की हैट्रिक से भारत ने विश्व कप 2019 के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हराया दिया। 

अफगानिस्तान का दसवां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान आउट हुए
मोहम्मद शमी ने मुजीब उर रहमान (0) को बोल्ड किया
49.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 213/10 

अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा, आफताब आलम आउट हुए
मोहम्मद शमी ने आफताब आलम (0) को बोल्ड किया
49.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 213/9 

अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट हुए
मोहम्मद शमी ने मोहम्मद नबी (52) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट किया
49.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 213/8 

अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट हुए
युजवेंद्र चहल ने राशिद खान (14) को एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट किया
45.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 190/7 

45 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 185/6
राशिद खान 10 और मोहम्मद नबी 35 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने नजीबुल्लाह जादरान (21) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट किया
41.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 166/6 

40 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 157/5
नजीबुल्लाह जादरान 16 और मोहम्मद नबी 25 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, असगर अफगान आउट हुए
युजवेंद्र चहल ने असगर अफगान (8) को बोल्ड किया
35 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 130/5 

30 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 107/4
मोहम्मद नबी 0 और असगर अफगान 1 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने हशमतुल्लाह शाहिदी (21) को कॉट एंड बोल्ड किया
29 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 106/4 

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमत शाह आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने रहमत शाह (36) को यजुवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट किया 
28.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 106/3 

25 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 91/2
हशमतुल्लाह शाहिदी 17 और रहमत शाह 25 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 71/2
हशमतुल्लाह शाहिदी 3 और रहमत शाह 19 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, गुलबदीन नईब आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने गुलबदीन नईब (27) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया 
16.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 64/2 

15 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 57/1
गुलबदीन नईब 24 और रहमत शाह 11 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 37/1
गुलबदीन नईब 10 और रहमत शाह 5 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, हजरतुल्लाह जजाई आउट हुए
मोहम्मद शमी ने हजरतुल्लाह जजाई (10) को बोल्ड किया 
6.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 20/1 

5 ओवर में अफगानिस्तान स्कोर 16/0
गुलबदीन नईब 2 और हजरतुल्लाह जजाई 8 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान से गुलबदीन नईब और हजरतुल्लाह जजाई ने पारी की शुरुआत की
भारत ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया 
webdunia


50 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 224/8
जसप्रीत बुमराह 1 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे 

टी‍म इंडिया का आठवां विकेट गिरा, केदार जाधव आउट हुए
मोहम्मद नबी ने केदार जाधव (52) को नूर अली के हाथों कैच आउट किया 
49.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 223/8 

टी‍म इंडिया का सातवां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी आउट हुए
मोहम्मद नबी ने मोहम्मद शमी (1) को बोल्ड किया 
49.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 222/7 

टी‍म इंडिया का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट हुए
आफताब आलम ने हार्दिक पांड्या (7) को इकराम अली के हाथों कैच आउट किया 
48.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 217/6 

45 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 194/5
केदार जाधव 32 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद 

टी‍म इंडिया का पांचवां विकेट गिरा, एमएस धोनी आउट हुए
राशिद खान ने एमएस धोनी (28) को इकराम अली के हाथों स्टंप आउट 
44.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 192/5 

40 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 175/4
केदार जाधव 21 और एमएस धोनी 22 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 151/4
केदार जाधव 11 और एमएस धोनी 8 रन बनाकर नाबाद 

टी‍म इंडिया का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट हुए
मोहम्मद नबी ने विराट कोहली (67) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट किया 
30.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 135/4 

30 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 133/3
विराट कोहली 66 और एमएस धोनी 3 रन बनाकर नाबाद 

टी‍म इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट हुए
रहमत शाह ने विजय शंकर (29) को LBW आउट किया 
26.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 122/3 

25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 115/2
विराट कोहली 53 और विजय शंकर 27 रन बनाकर नाबाद 

विराट कोहली का अर्द्धशतक, टीम इंडिया 100 रनों के पार

20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 86/2
विराट कोहली 44 और विजय शंकर 8 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 66/2
विराट कोहली 32 और विजय शंकर 1 रन बनाकर नाबाद 

टी‍म इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
मोहम्मद नबी ने लोकेश राहुल (30) को हजरतुल्लाह जजाई के हाथों कैच आउट किया 
14.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 64/2 

10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 41/1
विराट कोहली 20 और लोकेश राहुल 20 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में भारत का स्कोर 9/1
विराट कोहली 1 और लोकेश राहुल 7 रन बनाकर नाबाद 

टी‍म इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
मुजीब उर रहमान ने रोहित शर्मा (1) को बोल्ड किया 
4.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 7/1

टीम इंडिया से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की 

टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है भुवनेश्वर कुमार की जगह आज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका दिया गया है। वहीं अफगानिस्तान दो बदलाव के साथ खेल रही है। नूर अली और दौलत जादरान के स्थान पर हजरतुल्लाह जजाई और आफताब आलम को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। 

टीमें इस प्रकार है - भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्रसिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 
 
अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजाई, गुलबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अली खिल, नजीबुल्लाह जादरान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान। 
 
भारत अंक तालिका में शीर्ष 4 में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ एक सहज जीत दर्ज करने की उम्मीद करेगा लेकिन अफगानिस्तान के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब रहमान की चुनौती को हल्के में नहीं ले सकता। 
 
विश्व कप 2019 में अभी तक भारत का सफर काफी अच्छा रहा है और भारत ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने वाली विराट सेना मैच से पहले मैदान में काफी पसीना बहाती है। हाल ही में कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती मजाक के साथ पूरा ध्यान लगाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : बोले सरफराज अहमद, भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है