Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

India vs New Zealand : बारिश बनी 'विलेन', अंपायरों का फैसला, बुधवार को रुका मैच फिर आगे से शुरू होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs New Zealand : बारिश बनी 'विलेन', अंपायरों का फैसला, बुधवार को रुका मैच फिर आगे से शुरू होगा
, मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (23:05 IST)
मैनचैस्टर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचैस्टर में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश 'खलनायक' बन गई। बारिश और धूप की लुकाछिपी के बीच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे अंपायरों ने फैसला लिया कि अब यह मैच 'रिजर्व डे' यानी बुधवार को खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरु होगा, जहां पर वर्षा के कारण रोक दिया गया। बारिश के कारण जब मैच रोका गया था, तब तक न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे।

भारत और न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड 

मैदान का जायजा ले रहे है अंपायर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रूका 


न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका, कोलिन डी ग्रैंडहोम आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन डी ग्रैंडहोम (16) को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया 
44.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 200/5
webdunia

न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा, बल्लेबाज जेम्स नीशम आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने जेम्स नीशम (12) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया 
41 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 162/4 

40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 155/3
जेम्स नीशम 7 और रॉस टेलर 38 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

37 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 140/3
जेम्स नीशम 2 और रॉस टेलर 29 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

न्यूजीलैंड को तीसरा बड़ा झटका लगा, सेट बल्लेबाज कैन विलियम्सन आउट हुए
युजवेंद्र चहल ने कैन विलियम्सन (67) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया  
35.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 134/3 
webdunia

35 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 133/2
केन विलियम्सन 67 और रॉस टेलर 24 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

33 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 122/2
केन विलियम्सन 58 और रॉस टेलर 22 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

30 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 113/2
केन विलियम्सन 50 और रॉस टेलर 21 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

27 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 89/2
केन विलियम्सन 39 और रॉस टेलर 10 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 83/2
केन विलियम्सन 36 और रॉस टेलर 7 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

23 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 79/2
केन विलियम्सन 35 और रॉस टेलर 4 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है

20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 73/2
केन विलियम्सन 32 और रॉस टेलर 2 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 
webdunia

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा, सेट बल्लेबाज हैनरी निकोल्स आउट
रविंद्र जडेजा ने हैनरी निकोल्स (28) को बोल्ड किया 
18.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 69/2 

17 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 61/1
केन विलियम्सन 30 और हैनरी निकोल्स 26 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 55/1
केन विलियम्सन 27 और हैनरी निकोल्स 25 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

13 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 44/1
केन विलियम्सन 21 और हैनरी निकोल्स 20 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 27/1
केन विलियम्सन 14 और हैनरी निकोल्स 10 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

9 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 23/1
केन विलियम्सन 12 और हैनरी निकोल्स 10 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

7 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 10/1
केन विलियम्सन 6 और हैनरी निकोल्स 3 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 5/1
केन विलियम्सन 3 और हैनरी निकोल्स 3 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 
webdunia

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गप्टिल आउट
जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (1) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया 
3.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1/1 

2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 0/0
मार्टिन गप्टिल 0 और हैनरी निकोल्स 0 पर नाबाद

टीम इंडिया ने आज के इस मुकाबले में एक बदलाव कर कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम भी एक बदलवा के साथ मैदान में उतर रही है, टिम साउदी के स्थान पर लोकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। आज के इस मुकाबले में बारिश थोड़ा खल्ल डाल सकती है। 
 
न्यूजीलैंड ने शुरू में 5 मैच जीते थे लेकिन इसके बाद उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम कप्तान केन विलियम्सन पर बहुत ज्यादा निर्भर है और उन्हें अन्य बल्लेबाजों से उचित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल से आज इस महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। 

टीमें इस प्रकार है - भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
 
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, लोकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर विंबलडन में 100वीं जीत से एक कदम दूर