Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित-राहुल के शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

हमें फॉलो करें रोहित-राहुल के शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (22:45 IST)
भारत ने अपने ओपनरों रोहित शर्मा (103) और लोकेश राहुल (111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 189 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में शनिवार को 7 विकेट से रौंद दिया। मैच के हाईलाइट्स 

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया 
43.3 ओवर में भारत का स्कोर 265/3
विराट कोहली 34 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे 

इसुरु उडाना ने श्रीलंका को दिलाई तीसरी बड़ी सफलता, ऋषभ पंत आउट हुए
इसुरु उडाना ने ऋषभ पंत (4) को LBW आउट किया
42 ओवर में भारत का स्कोर 253/3 

लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता, लोकेश राहुल भी शतक बनाकर आउट हुए
लसिथ मलिंगा ने लोकेश राहुल (111) को कुशल परेरा के हाथों कैच आउट करवाया
41 ओवर में भारत का स्कोर 244/2 
webdunia

40 ओवर में भारत का स्कोर 234/1
विराट कोहली 24 और लोकेश राहुल 102 रन बनाकर नाबाद 

38 ओवर में भारत का स्कोर 222/1
विराट कोहली 15 और लोकेश राहुल 99 रन बनाकर नाबाद 

33 ओवर में भारत का स्कोर 203/1
विराट कोहली 7 और लोकेश राहुल 88 रन बनाकर नाबाद 

कसून रजिथा ने श्रीलंका को दिलाई बड़ी सफलता, रोहित शर्मा शतक बनाकर आउट हुए
कसून रजिथा ने रोहित शर्मा (103) को एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट करवाया
30.1 ओवर में भारत का स्कोर 189/1 
webdunia

30 ओवर में भारत का स्कोर 189/0
रोहित शर्मा 103 और लोकेश राहुल 81 रन बनाकर नाबाद 

25 ओवर में भारत का स्कोर 152/0
रोहित शर्मा 81 और लोकेश राहुल 68 रन बनाकर नाबाद 

21 ओवर में भारत का स्कोर 114/0
रोहित शर्मा 71 और लोकेश राहुल 42 रन बनाकर नाबाद 

19 ओवर में भारत का स्कोर 103/0
रोहित शर्मा 61 और लोकेश राहुल 41 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में भारत का स्कोर 81/0
रोहित शर्मा 45 और लोकेश राहुल 35 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में भारत का स्कोर 59/0
रोहित शर्मा 27 और लोकेश राहुल 31 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में भारत का स्कोर 39/0
रोहित शर्मा 20 और लोकेश राहुल 18 रन बनाकर नाबाद
भारतीय टीम से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की 
webdunia

श्रीलंका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया 
50 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 264/7
धनंजय डीसिल्वा 29 और इसुरु उडाना 1 रन बनाकर नाबाद रहे 

भारत को सातवी सफलता मिली, थिसारा परेरा आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने थिसारा परेरा (2) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया 
49.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 260/7 

भारत को छठी सफलता मिली, एंजेलो मैथ्यूज आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज (113) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया 
48.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 253/6 

47 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 244/5
धनंजय डीसिल्वा 22 और एंजेलो मैथ्यूज 107 रन बनाकर नाबाद 

45 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 233/5
धनंजय डीसिल्वा 14 और एंजेलो मैथ्यूज 104 रन बनाकर नाबाद 

43 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 215/5
धनंजय डीसिल्वा 10 और एंजेलो मैथ्यूज 91 रन बनाकर नाबाद 

40 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 205/5
धनंजय डीसिल्वा 6 और एंजेलो मैथ्यूज 85 रन बनाकर नाबाद 

भारत को पांचवीं सफलता मिली, लाहिरु थिरिमाने आउट हुए
कुलदीप यादव ने लाहिरु थिरिमाने (53) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया 
37.5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 179/5 
webdunia

35 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 159/4
लाहिरु थिरिमाने 47 और एंजेलो मैथ्यूज 57 रन बनाकर नाबाद 

33 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 144/4
लाहिरु थिरिमाने 39 और एंजेलो मैथ्यूज 50 रन बनाकर नाबाद 

30 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 127/4
लाहिरु थिरिमाने 31 और एंजेलो मैथ्यूज 41 रन बनाकर नाबाद 
webdunia

28 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 118/4
लाहिरु थिरिमाने 27 और एंजेलो मैथ्यूज 36 रन बनाकर नाबाद 

25 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 102/4
लाहिरु थिरिमाने 22 और एंजेलो मैथ्यूज 26 रन बनाकर नाबाद 

23 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 96/4
लाहिरु थिरिमाने 18 और एंजेलो मैथ्यूज 24 रन बनाकर नाबाद 
 
20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 83/4
लाहिरु थिरिमाने 10 और एंजेलो मैथ्यूज 19 रन बनाकर नाबाद 
webdunia
15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 62/4
लाहिरु थिरिमाने 2 और एंजेलो मैथ्यूज 7 रन बनाकर नाबाद 

भारत को चौथी सफलता मिली, अविष्का फर्नांडो आउट हुए
हार्दिक पांड्या ने अविष्का फर्नांडो (20) को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया 
11.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 55/4 

भारत को तीसरी सफलता मिली, कुशल मेंडिस आउट हुए
रविंद्र जडेजा ने कुशल मेंडिस (3) को एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाया 
10.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 53/3 

10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 52/2
कुशल मेंडिस 3 और अविष्का फर्नांडो 19 रन बनाकर नाबाद 

भारत को दूसरी सफलता मिली, कुशल परेरा आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा (18) को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया 
7.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 40/2 

5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 28/1
कुशल परेरा 17 और अविष्का फर्नांडो 0 पर नाबाद 
webdunia

भारत को पहली सफलता मिली, दिमुथ करुणारत्ने आउट हुए
जसप्रीत बुमराह ने दिमुथ करुणारत्ने (10) को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया 
3.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 17/1 

श्रीलंका से दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पारी की शुरुआत की। 

भारत सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम अंकतालिका में नंबर 1 पर पहुंचना चाहेगी, लेकिन यह तभी हो सकता है जब ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में हार जाए। 

टीमें इस प्रकार है - भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह। 

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, थिसारा परेरा, धनंजय डीसिल्वा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिटमैन रोहित शर्मा की शतकों की हैट्रिक, वर्ल्ड कप 2019 में जड़ दिए 5 शतक