Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप में जीत के बाद भी टीम इंडिया को सता रही है यह बड़ी चिंता

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप में जीत के बाद भी टीम इंडिया को सता रही है यह बड़ी चिंता
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (10:55 IST)
लीड्स। भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को क्रिकेट विश्व कप 2019 का 44वां मुकाबला खेला जाएगा। जीत की लय के बाद भी मध्यक्रम अब भी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। कोहली की सेना श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच में उम्मीद करेगी कि महेंद्रसिंह धोनी सेमीफाइनल से पहले फार्म हासिल कर लें।
 
सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ जीत से अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है बशर्ते ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में हार जाए। इसलिए शीर्ष स्थान और न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित सेमीफाइनल के लिए काफी मशक्कत होगी, क्योंकि खतरनाक इंग्लैंड का सामना करना मुश्किल होगा।
 
भारत के लिए मध्यक्रम की पहेली नहीं सुलझ रही है। भारतीय टीम प्रबंधन अपने प्लान ‘ए’ पर ज्यादा निर्भर है जो उनके शीर्ष क्रम की सफलता है। उप कप्तान रोहित शर्मा 544 रन के साथ उनके सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।
 
उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड बराबरी वाले 4 शतक भी जड़े। कप्तान कोहली के लिए भी यह विश्व कप अच्छा रहा है। हालांकि उनके स्तर के हिसाब से इतना बेहतरीन नहीं रहा और उनके नाम 5 अर्धशतक से 400 से ज्यादा रन हैं। धोनी के लिए अंतिम ओवरों में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन को देखने के लिए श्रीलंका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता जब लसिथ मलिंगा अपनी धीमी गेंदों में
वेरिएशन से आक्रामक गेंदबाजी करेंगे।
 
श्रीलंकाई आफ स्पिनर धनजंय डि सिल्वा काफी किफायती रहे हैं। अगर धोनी को बीच के ओवरों में डि सिल्वा की ज्यादा गेंद खेलनी पड़ती हैं और वे इन पर रन जुटा लेते हैं तो इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी ही होगी। अभी तक मैचों में धोनी स्पिनरों के खिलाफ 81 गेंद में केवल 47 रन ही बना पाए हैं, जिससे मीडिल ओवर में धीमी गेंदों पर उनकी बल्लेबाजी की कमी दिखाई दे रही है। इसे देखते हुए दिमुथ करुणारत्ने अपने बाएं हाथ के स्पिनर मिलिंडा सिरीवर्धने आजमाना चाहेगा।
 
हाल ही में टीम से जुड़े मयंक अग्रवाल को छोड़कर रवीन्द्र जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है लेकिन श्रीलंकाई टीम में बाएं हाथ के अधिक खिलाड़ियों को देखते हुए इसकी संभावना नहीं दिख रही है।
 
हालांकि इससे कोहली और कोच रवि शास्त्री मध्यक्रम में केदार जाधव की वापसी करा सकते हैं, क्योंकि वे ऑफ ब्रेक गेंद फेंकते हैं। पर दिनेश कार्तिक के लिए यह थोड़ा अनुचित होगा जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया था। कोहली ने अभी तक धोनी को पांचवें नंबर के अलावा ऊपरी क्रम में भेजने की ओर संकेत नहीं किया है। और यह चतुराई भरी योजना हो सकती है अगर पूर्व कप्तान को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाए जबकि ‘पावर हिटर’ जैसे ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या निचले क्रम में अपना नैसर्गिक खेल दिखाएं।
 
विजय शंकर की जगह मयंक आ चुके हैं और लोकेश राहुल दो अर्धशतक जड़कर रोहित के साथ शीर्ष क्रम में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुके हैं। रोहित भी अपने पांचवें शतक की उम्मीद लगाए होंगे। जसप्रीत बुमराह (14) की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण को मोहम्मद शमी (14 विकेट) का पूरा सहयोग मिला है और सेमीफाइनल से पहले इन्हें कुछ आराम देना आदर्श स्थिति होगी। पर अंकतालिका में शीर्ष स्थान दाव पर लगा है तो कोहली कम से कम एक को तो मैदान पर उतारना ही चाहेंगे। 
 
संभावित टीमें : 
 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा और केदार जाधव। 
 
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल मेंडिस, कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, जीवन मेंडिस, धनंजया डि सिल्वा, कसुन राजिता, इसुरु उदाना, सूरंगा लकमल, मिलिंडा सिरीवर्धने, जेफरी वांडरसे, थिसारा परेरा और अविष्का फर्नांडो।
 
मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC के ट्‍वीट से भड़के पाकिस्तानी फैन्स, लगाया साजिश का आरोप