मैनचेस्टर। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार पारी खेली और इसके लिए क्रीज पर समय बिताकर उन्होंने सही किया। धोनी की रन बनाने की गति चर्चा का विषय बनी हुई है।
गुरुवार को पूर्व कप्तान ने 61 गेंद में 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाए, जिससे भारतीय टीम 268 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। बुमराह ने कहा, उन्होंने जो पारी खेली, वह बहुत शानदार थी। कभी कभार आपको लगता है कि वे धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कभी कभार यह अहम होता कि वह समय लें जो उन्होंने किया।
उन्होंने कहा, वे दबाव झेलते हैं। यह बेहतरीन पारी थी जिससे हम 268 रन बना सके जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था। वे जानते थे कि बाद में ‘पिंच हिटर’ आएंगे इसलिए वह क्रीज पर समय बिता सकते थे। युवा खिलाड़ी इस पारी से काफी सीख लेंगे। बुमराह ने मैच में 2 विकेट झटके और हैट्रिक से चूक गए।
अपने प्रदर्शन के बारे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने कहा, केमार रोच को हैट्रिक गेंद फेंकते हुए मैं उम्मीद कर रहा था कि वे सोचेंगे कि यह तेज यार्कर होगी। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए। मैंने ऐसा किया लेकिन वे इसे रोकने में सफल रहे, लेकिन खुश हूं कि मैं योजना का कार्यान्वयन कर सका।