Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4 मैचों में 7 विकेट चटकाए, यह गेंदबाज बना सकता है टीम इंडिया को विश्व कप विजेता : माइकल क्लार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए, यह गेंदबाज बना सकता है टीम इंडिया को विश्व कप विजेता : माइकल क्लार्क
, मंगलवार, 25 जून 2019 (22:10 IST)
विश्व कप 2019 के इस सीजन में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम को विश्व कप चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि भारतीय टीम में एक गेंदबाज ऐसा है जो टीम को विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल की समाप्ति और विश्व कप की शुरुआत के पहले से ही टीम इंडिया को भी वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत और एक मैच बारिश के हत्थे चढ़ा है। 
 
विश्व कप 2019 के इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक समय ऐसा भी आया था, जब अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया था, लेकिन मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी ने उनके मंसूबों पर पानी फेरकर टीम इंडिया को 11 रनों से मैच में जीत दिलाई थी। 
webdunia
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के इस महाकुंभ के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसी टीमों को धूल चटाई है। जीत की इसी लय को बरकरार रखते हुए भारतीय टीम आने वाले सभी मुकाबलों में भी अपना उम्दा प्रदर्शन करेगी। 
 
माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को विश्व कप विजेता बनना है तो बुमराह को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देना होगा। बुमराह की धारदार और कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय टीम विश्व कप में जीत का स्वाद चख सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Update। मुश्किल में इंग्लैंड, बेन स्टोक्स के रूप में गिरा छठा विकेट