Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

5 मैचों में 172 रन ही बना पाए भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 5 मैचों में 172 रन ही बना पाए भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल
, शुक्रवार, 28 जून 2019 (18:58 IST)
मैनचेस्टर। भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि वे बहुत सारी चीजें सही कर रहे हैं।
 
राहुल ने 5 मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर वे जल्दी ही आउट हो गए। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कुछ और रन बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा कि कि मैं पहले 10 या 15 ओवरों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआती 25, 30 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जो सबसे कठिन होता है। जब तेज रन जुटाने का समय आता है तब आउट होना थोड़ा निराशाजनक है कि मैं ऐसा नहीं कर पाया।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी मैं बैठकर आकलन करूंगा। लेकिन इससे मैं चिंतित नहीं होऊंगा, क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं सही कर रहा हूं और मुझे पता है कि मैंने जो गलतियां की हैं, मैं उनसे सीख सकता हूं और बेहतर हो सकता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World cup Live : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया