Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब ने चोटी की टीम चेन्नई को दी करारी शिकस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL में किंग्स इलेवन पंजाब ने चोटी की टीम चेन्नई को दी करारी शिकस्त
, रविवार, 5 मई 2019 (21:13 IST)
मोहाली। ओपनर लोकेश राहुल की 71 रन की विस्फोटक पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चोटी पर चल रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को 6 विकेट से हराकर आईपीएल-12 में अपना सफर जीत के साथ समाप्त किया।
 
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस (96 रन) और ऑलराउंडर सुरेश रैना (53 रन) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 170 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन पंजाब ने 18 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत अपने नाम की। राहुल अपनी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने।
 
पंजाब की 14 मैचों में यह छठी जीत रही और वह तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया लेकिन टूर्नामेंट में उसका सफर समाप्त हो गया। उसका नेट रन रेट अच्छा नहीं रहा, जिससे वह प्लेऑफ की चौथी टीम की होड़ में शामिल नहीं हो सकी। दूसरी तरफ चेन्नई को 14 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस हार के बावजूद वह तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने 36 गेंदों पर 71 रन की मैच विजयी पारी में 7 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने क्रिस गेल के साथ पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। राहुल पहले विकेट के रूप में आउट हुए जबकि इसी स्कोर पर गेल भी आउट हुए। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर दोनों ओपनरों के विकेट लिए। गेल ने 28 गेंदों पर 28 रन में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
webdunia
हरभजन ने अपने अगले ओवर में मयंक अग्रवाल को भी आउट किया। मयंक ने सात रन बनाए। निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेलकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया। पूरन 164 के स्कोर पर आउट हुए और उनका विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिया।
 
मनदीप सिंह ने नाबाद 11 और सैम कुरेन ने नाबाद छह रन बनाकर 18 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। हरभजन ने चार ओवर में 57 रन लुटाकर तीन विकेट लिए। 
 
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर हो रहे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब के लिए अहम मुकाबले में सैम कुरेन ने 4 ओवरों में 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी को 3 ओवर में 17 रन पर 2 विकेट मिले।
webdunia
इससे पूर्व चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े लेकिन कुरेन ने पावरप्ले में वॉटसन को मात्र 7 रन पर बोल्ड कर पहला विकेट पंजाब को दिला दिया। इसके बाद प्लेसिस ने रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की जबरदस्त शतकीय साझेदारी की।
 
रैना ने 38 गेंदों की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 53 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली। 13वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन के ओवर में प्लेसिस ने अपने 50 रन पूरे किए। हालांकि वह शतक से चूक गए। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के जड़े और 96 रन बनाए। वहीं रैना ने 15वें ओवर में अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए।
 
रैना हालांकि कुरेन की गेंद पर शार्ट फाइनल लेग पर शमी को कैच दे बैठे और पैवेलियन लौट गए। ऑलराउंडर ने 38 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े। रैना के बाद कुरेन  ने 19वें ओवर में यार्कर से प्लेसिस को भी शतक से चार रन दूर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
 
चेन्नई ने पारी के आखिरी ओवर में अंबाती रायुडू (1) और केदार जाधव (0) के रूप में दो विकेट सस्ते में गंवाए। दोनों बल्लेबाजों को शमी ने आउट किया। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10 रन) और ड्वेन ब्रावो (1) नाबाद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live IPL Score, MI vs KKR : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच का ताजा हाल (लाइव)