Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup : धोनी करेंगे विश्‍व कप के ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक 'पॉवरेड' का प्रचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, गुरुवार, 20 जून 2019 (12:57 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक पॉवरेड का प्रचार करेंगे। धोनी ने कहा, भारत में पॉवरेड के आने से यहां के खिलाड़ी और फिटनेस प्रेमी थकान से मुक्ति पाएंगे और उनका प्रदर्शन उन्नत होगा।

कोका कोला इंडिया ने 'पॉवरेड' लांच किया है। यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रिंक है, जो शरीर में पानी की कमी को तुरंत दूर करता है और खिलाड़ियों तथा फिटनेस प्रेमियों को शक्ति प्रदान करता है। पॉवरेड का प्रचार शीर्ष क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी करेंगे। पॉवरेड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक भी है।

स भागीदारी पर धोनी ने कहा, खेल ही मेरा जीवन है और मुझे परिभाषित करता है। सहनशीलता और उच्चतम प्रदर्शन हमारे खेल का अभिन्न अंग है। भारत में पॉवरेड के आने से यहां के खिलाड़ी और फिटनेस प्रेमी थकान से मुक्ति पाएंगे और उनका प्रदर्शन उन्नत होगा। ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर मैं खुश हूं, जिसे खेल वैज्ञानिकों के साथ मिलकर विकसित किया गया है, ताकि हमारे प्रदर्शन का स्तर उच्च हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोच की इस बात से परवान चढ़ा रोहित शर्मा का करियर